यात्रा
एक अज्ञात अनुभूति, जिसे पा लेने की मेरी लालसा।
एक अद्भुत ज्ञान, जिसकी है मुझे निरंतर खोज।
एक ऐसी तृष्णा, जिसे बुझाने पर नई तृष्णा की हो अनुभूति।
एक ऐसा अनुभव, जिसमें है सागर की गहराई और मृग की उच्छृंखलता।
एक ऐसा साधन, जो नए-नए यात्रियों से मेल कराए।
नए यात्री से मिलने बिछड़ने की अबुझ एक नशा,
हर एक बिछड़न के बाद, नए यात्री से मिलने की अविरल लालसा।
हर मिलन और बिछड़न, में मेरी संपूर्ण होने की अभिलाषा।
एक ऐसी अनुभूति जिसमें ना बिछड़ने का भय ना नए मिलन का है मोह।
एक ऐसी अनुभूति, जिसमें हो अनंत यात्रियों के साथ रहने पर भी हो स्वयं को खोजने का अनुभव,
और एकांत में भ्रमण कर भी हो अनेक सहयात्रियों का एहसास।
अविरल प्रवाह जिसमें ना है शुरुआत ना है कोई अंत।
एक अनोखी पहेली, जिसमें यात्रा में समाहित है यात्रा।
एक ऐसा वाहन, जीवन को जीवन तक पहुंचाने का है साधन।
अजब-गजब है यह यात्रा, जिसमें जीवन की शुरुआत, अंत, और नई शुरुआत है निहित।।